देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह का जन्मदिन मनाया

IMG-20220927-WA0037

आज राष्ट्रीय लोकदल और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने बदायूं के शहीद पार्क पर सयुक्त रूप से एकत्रित होकर देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 115 बी जयंती  मनाई औऋ सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह पर विचार गोष्ठी की और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर क्रान्तिकारी भगत सिंह का नमन किया तथा सभी ने क्रान्तिकारी भगतसिंह के पद चिन्हो पर चलने का सकल्प लिया। 

युवा राष्ट्रीय लोकदल  के निर्वतमान जिलाअध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का जन्म आज के दिन यानी 27 सितंबर 1907 को लायलपुर पाकिस्तान मे हुआ भगतसिंह मे देश भक्ति की भावना कूट कूट कर भरी थी बास्तव मे भगतसिंह भारत की आजादी की लडाई मे शोषित, उत्पीडित तबके की आवाज थे वे भारत की असली आजादी मे यहा के किसान, मजदूरों बास्तविक आजादी को देखते थे वे साम्राज्यवाद के घोर विरोधी और समाजवाद के समर्थक थे ।

क्रान्तिकारी लोक अधिकार संगठन के डा० सतीश कुमार ने कहा की देश की आजादी को लेकर भगतसिंह ने बिट्रिश सरकार से सीधे सीधे लडाई लडी देश की आजादी के लिए भगत सिह ने ” काकोरी कांड, साण्डर्स हत्या, असेम्बली बम कांड ” जैसी तमाम क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम दिया आज हमारा देश आजाद है वो भगतसिंह के बलिदान का ही परिणाम है भगतसिंह नहीं होते तो शायद हमारा देश कभी आजाद नही होता ।

युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रभारी अनिल यादव व फुरकान एडवोकेट  ने कहा कि जिन क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की अहुति देकर देश को आजाद किया उन क्रान्तिकारियों को हमारा देश की सरकारे व हमारे नेता भूल चुके है  हमारे देश की सरकार को शहीद भगतसिंह को भारत रत्न सम्मान देना  चाहिए

इस मौके पर रालोद, कार्लोस, एनकेडी के तमाम पदाधिकारीयो मे जितेंद्र सिंह यादव एडवोकेट,  बरिष्ठ अधिवक्ता वी एन गौतम, एनकेडी जिलाअध्यक्ष अकरम चौधरी, विनोद शाक्य , फुरकान अली , आशीष यादव ,कौशिक प्रताप सिंह, विवेक यादव एडवोकेट, कमलजीत सिंह, कृष्ण गोपाल गुप्ता ,शब्बीर अली आदि मौजूद रहे।