बदायूं के अधिवक्ताओं का सहयोग सराहनीय : जिला जज
बार एसोसिएशन ने स्थानांतरित हुये जिला जज का किया बिदाई कार्यक्रमदो वर्ष के कार्यकाल के अनुभव को किया साझा
बदायूं से स्थानांतरित हुए जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद का मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के मथुरा प्रसाद मेमोरियल हाल में विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ इस दौरान जिला जज ने अपने दो साल के कार्यकाल का अनुभव साझा किया जिला जज जफीर अहमद का पिछले दिनों झांसी स्थानांतरण हो गया था

जिला बार एसोसिएशन के मथुरा प्रसाद मेमोरियल हाल में बार महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने हाल ही में स्थानांतरित हुए जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद का शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया महासचिव ने कहा कि निवर्तमान जिला जज की कार्यशैली के चलते बार और बेंच के बीच काफी मधुर संबंध रहे अक्सर होने वाले विवादों को बड़ी सहजता से निस्तारण कराया. स्थानांतरित हुए जिला जज जफीर अहमद ने कहा की बदायूं की जिला बार एसोसिएशन का पूरे कार्यकाल के दौरान काफी सहयोग रहा उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को भी साझा किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि बदायूं के अधिवक्ताओं का योगदान सराहनीय रहा जो हमेशा याद रहेगा.कार्यक्रम में जिला जज का स्वागत करने मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, रोहिताश सक्सेना, योगेंद्र पाल शर्मा, पूर्व महासचिव पवन गुप्ता, कृष्ण अवतार गुप्ता, विवेक शर्मा, सुधीर कुमार कश्यप, महताब हुसैन, अमित गौड़, बादाम सिंह यादव, अंकित सक्सेना, यतेंद्र पाल सिंह यादव, भावना शर्मा, नाजमा वी, तापस सक्सेना, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन सक्सेना, समेत काफी संख्या में जिला बार के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने किया.

