अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन

2021_2$2021020914003311297_0_news_large_19

मुंबई। दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई और दिग्गज अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 58 वर्ष के थे उन्होंने चेंबूर के इलेक्स अस्पताल में अंतिम सांसें ली. रणधीर कपूर अपने भाई को पास के अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही राजीव कपूर की मौत हो गई.