महिला के नकाब पर हाथ लगाने के विरोध में समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन

WhatsApp Image 2025-12-23 at 7.51.54 PM

बरेली। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिला के नकाब पर जबरदस्ती हाथ लगाए जाने की घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष स्मिता यादव ने इस कृत्य को महिला सम्मान के विरुद्ध बताते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान भी अत्यंत आपत्तिजनक हैं, जो नेताओं की महिलाओं के प्रति असंवेदनशील और दूषित मानसिकता को उजागर करते हैं।
महिला सभा ने कहा कि किसी भी महिला के घूंघट या नकाब पर हाथ लगाना उसकी गरिमा और अस्मिता पर सीधा आघात है। यह न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के भी विरुद्ध है। संगठन ने मांग की कि ऐसे कृत्यों और बयानों में शामिल सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को उनके पदों से हटाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।