मां वैष्णो के दरबार माता की चौकी कर बरेली जंक्शन लौटे कलाकारों का भव्य स्वागत
बरेली। मां वैष्णो के दरबार जम्बू कटरा जहां भक्त लोग मां के दर्शनों को जाकर अपनी मन्नत पूरी करते हैं और मन में आस्था रखते हैं वहीं हर कलाकार की मन्नत होती है कि वह मां वैष्णो देवी के दरबार में माता रानी का जागरण या चौकी करें आज मां वैष्णो माता की यात्रा में डिवोशनल सिंगर प्रतोष शर्मा फकीरा के साथ बदायूं से खन्ना म्यूजिकल बैंड के कलाकार मनजीत खन्ना तरनजीत शलभ संतोषी दिशांत राय, नितेश कुमार,रिषभ संतोषी मुरादाबाद से संजीव यह सभी परिवार सहित मां वैष्णो देवी के दरबार माता की चौकी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । मां वैष्णो देवी के दरबार दर्शन कर बरेली आगमन पर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट रजि भारत के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया ने अपनी कलाकार टीम के साथ सभी भक्तों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी, और कहा कि हम सभी कलाकार जो माता रानी का दिया ही खाते है सदैव मां की सेवा में लग कर सनातन धर्म का प्रचार करते रहे।
माता रानी की चौकी आशीर्वाद भवन कटरा जम्मू में टाईगर क्लब नारनौल हरियाणा के द्वारा 12बी वैष्णो देवी बस यात्रा आयोजन कमेटी के द्वारा विधिवत सम्पूर्ण की गई।
इस अवसर पर अमरीश कठेरिया शिशुपाल कठेरिया हरवंश सिंह प्रसिद्ध कठेरिया प्रतोष शर्मा मनजीत खन्ना शलभ रिषभ दिशांत नितेश तरनजीत संजीव आदि कलाकार मौजूद रहे।
