कछला गंगा में डूबा जलेशर का युवक दूसरे दिन भी लापता, गोताखोर तलाश में

WhatsApp-Image-2022-09-10-at-6.18.56-PM

उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी तट पर गणेश मूर्ति विसर्जन करते समय तीन युवक गंगा में डूब गये । पुलिस ने गोताखोरो की मदद से दो युवकों के शवों को रात मे ही बाहर निकाल लिया वहीं तीसरे युवक की तलाश में गोताखोर दूसरे दिन भी जुटे है।

शुक्रवार को जिला एटा के जलेशर निवासी आशू (24 ) पुत्र मुकेश, सोनू (22) पुत्र छोटे लाल व इसी जगह का रहने वाला युवक खलीफा (18) पुत्र केशव देव कोतवाली उझानी के कछला मां भागीरथी गंगा घाट पर गणेश मूर्ति विसर्जन करते समय देर रात डूब गये थे । पुलिस ने आनन फानन में आशू व सोनू के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया लेकिन गंगा में डूबे तीसरे युवक खलीफा नही मिला । गंगा में डूबे युवक खलीफा को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाश किया लेकिन दूसरे दिन भी उसका कोई पता नहीं चल सका है । समाचार लिखे जाने तक गोताखोर गंगा में डूबे युवक को तलाश रहे हैं।