बदायूं । आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्रथम सूची के प्रवेश समाप्त कर अब बीए एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है, जिसे महाविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि प्रथम सूची के अभ्यर्थियों का 6 सितंबर से प्रारम्भ प्रवेश प्रक्रिया 8 सितम्बर को शाम 5 बजे समाप्त हो गई ,जिसमे 80 प्रतिशत से अधिक एडमिशन हो गए। शेष 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी सूची जारी कर दी गई है, जिसके एडमिशन 10 एवं 12 सितम्बर को होंगे।मेरिट लिस्ट दीवार पर भी चस्पा कर दी गई है। राजकीय महाविद्यालय में बीए में कुल 506 सीटें हैं जिसके सापेक्ष 2618 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।प्रथम सूची में अनारक्षित वर्ग में 67.5% ,ओबीसी में 63.2% एवं एससी में 60.2% तक मेरिट वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश हो चुका है। दूसरी सूची के अनारक्षित वर्ग 63.8% , ओबीसी 62.2% एवं एससी वर्ग में 58.2% तक मेरिट वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश 12 सितम्बर को सायं 4 बजे तक किया जाएगा। जबकि बीएससी बायो में 88 सीटों के सापेक्ष 433 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें प्रथम सूची में सामान्य वर्ग में 75.6,ओबीसी में 72.2 , एससी में 69.4 % तक मेरिट वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश कर लिया गया है। अब दूसरी सूची में सामान्य में 73.8%,ओबीसी 71.4 % ,एससी में 69% एवं ईडब्ल्यूएस में 67 % तक के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। बीएससी मैथ में 88 सीटों के सापेक्ष 402 प्राप्त आवेदन में से अनारक्षित 76% अन्य पिछड़ा वर्ग 70.4 %अनुसूचित जाति वर्ग में 63.2% एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी मैं 66.4 तक के अभ्यर्थियों का प्रवेश हो चुका है। अब दूसरी सूची के द्वारा सामान्य वर्ग में 69.8%, ओबीसी में 69% ,एससी में 55.8% एवं ईडब्ल्यूएस में 53 % तक के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। वहीं बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए छात्र छात्राओं ने कम रुचि दिखाई है। बीकॉम में 160 सीटें उपलब्ध होने के बावजूद मात्र 67 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है जिससे सभी आवेदकों के एडमिशन होना सुनिश्चित है।