गणपति विसर्जन शोभायात्रा में जनसैलाव उमड़ा
गणपति विसर्जन शोभायात्रा में जनसैलाव उमड़ा,अबीर-गुलाल व डीजे की धूम रही
डीजे के कोहराम से दुकानों व घरों में सामान गिरा,कई जगह शीशे चटके
गणेश भक्तों की अपार भीड़ से सड़के हुई जाम,शहर घण्टो तक जाम से जूझा
शायद पुलिस को अपार भीड़ उमड़ने का नही था अंदाजा
शोभायत्रा में गणेश भक्तो की अपार भीड़ से सड़को पर लगे जाम में स्कूली वाहन फसने से बच्चे हुए परेशान
कोरोना काल में नही निकली थी शोभायात्रा,आज निकली तो शहर हो गया गणेशमय,सड़को पर जमकर खेली गई होली
गत वर्षो की अपेछा इस बार गणेश पंडाल कम रहे,घर घर विराजमान किये गए थे गणेश
गणेश भक्तो को उल्लास,उमंग,उत्साह,श्रद्धाभाव देखते ही बन रहा था
बदायूं शहर से लेकर कछला गंगा घाट तक सड़को पर गणेश भक्तो का दिनभर रहा कब्जा
बदायूं। गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष से शहर की सड़कें गूंजती रही। जिसको देखो वही अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहता था। हर तरफ़ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी थी। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते- झूमते नजर आये। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया।
गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना और भक्ति में 7 दिन गुजरने का पता ही नहीं चला। गणेश चतुर्थी को बप्पा पंडालों और घरों में पधारे थे। भक्तों ने उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। बप्पा को विदा करने की घड़ी आई तो श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं,हालांकि श्रद्धा भाव से लबालब भक्तों ने उल्लास के साथ विदाई दी। भक्त शोभायात्रा निकालकर डीजे, ढोल, बैंड-बाजे पर नाचते और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भागीरथी कछला गंगा घाट तक पहुंचे। कोरोना के कारण बीते साल गणेश पंडालों पर रोक लगी थी। जब श्रद्धालु अपने आराध्य की लेकर भागीरथी कछला गंगा घाट पर पहुँचे, तो उनके साथ सेल्फ़ी लेने का दौर शुरू हो गया। वहाँ आए छोटे-बड़े सभी बप्पा की यादों को अपने साथ संजो कर रखना चाहते थे।





