मदर एथीना स्कूल में “हिंदी सप्ताह” के अंतर्गत “काव्य पाठ’
बदायूं । मदर एथीना स्कूल में ‘हिंदी सप्ताह” के अंतर्गत कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों
हेतु ‘काव्य पाठ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक “देशभक्ति अथवा
जीवन में स्वच्छता का महत्त्व था’। जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने बहुत ही ज्ञानवर्धक,
मन को मंत्रमुग्ध करने वाली कविताएँ सुनाई। जिसमें कि कक्षा-नर्सरी (अ) से अथर्व पांडे,
कक्षा-नर्सरी (ब) से कुशाग्र, कक्षा-के0जी0 (अ) से आदित्य, कक्षा-के0जी0 (ब) से अंश प्रताप
एवं अनन्या सिंह, कक्षा- (स) से विधि गुप्ता, कक्षा-3 (अ) से आरना, कक्षा-4 (स) से कृषव
शर्मा, कक्षा-5 से अनन्या पांडे एवं जैसमिन गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों में
भाषाई ज्ञान के प्रति अभिरूचि उत्पन्न कर उनमें आत्मविश्वास की भावना तथा हिंदी भाषा के
प्रति सम्मान एवं कर्तव्य का भाव भी उदय करती है।

