नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी जी कॉलेज की मेधा सूची प्रकाशित
बदायूं।आज़ अपराह्न पांच बजे में नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी जी कॉलेज बदायूं की प्रवेश समिति के द्वारा स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है। प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार सिंह ने तीनों समितियों के साथ बैठक करते हुए यह निर्देशित किया कि कल दिनांक 07.09.22, पूर्वाह्न दस बजे से प्रवेश प्रारंभ होने वाली है। अतः सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाए। उल्लेखनीय है कि प्रवेशार्थियों को हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड,टी सी, सी सी के साथ प्रातः दस बजे महाविद्यालय में उपस्थित होना है। कल पहले दिन मेधा सूची से कला के प्रथम दो सौ , विज्ञान एवं वाणिज्य के प्रथम सौ विद्यार्थियों को ही प्रवेश देना है।
