बिना परमीशन काटे जा रहे हरे -भरे पेड़, सूचना पर पहुंची पुलिस

WhatsApp-Image-2022-09-03-at-7.04.40-PM

उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में अवैध रूप से हरे भरे – पेड़ों का कटान जोर – शोर पर है। फलदार पेड़ों का कटान होते देख ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग को देख पेड काट रहे मजदूर भाग निकले।

कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लागंज चौकी क्षेत्र में ग्राम जिरौलिया मार्ग पर सय्यद बाबा मजार के समीप एक खेत में खडे प्रतिवंधित जामुन के हरे – भरे पेड़ों को ठेकेदार मजदूरों द्वारा शुक्रवार से कटवा रहा था । ग्रामीणों में चर्चा है कि बिना परमीशन के पेड़ों को कटने की सूचना उन्होंने चौकी पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने पेड़ों को कटने से नहीं रुकवाया और मजदूर जामुन का फलदार पेड काटकर ट्रैक्टर – ट्राली द्वारा ले गये । चर्चा है शनिवार की सुबह दोबारा जब मजदूर जामुन का फलदार पेड काट रहे थे तब ग्रामीणों ने बिना परमीशन पेड कटने की सूचना अधिकारियों को दी । जिस पर चौकी इंचार्ज लवगिरि व वन विभाग दरोगा अमित कुमार मौके पर पहुंचे । पुलिस और वन विभाग की टीम को आते देख पेड काट रहे मजदूर फरार हो गये । वन विभाग दरोगा अमित कुमार से इस संवंध में जब जानकारी की तो उन्होंने बताया कि एक पेड का एक गुद्दा काटा गया है। खेत स्वामी व ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना केस किया गया है।