मदर एथीना स्कूल में डाकखाने की “माई स्टाम्प’ योजना के बारे में दी गई जानकारी
आज मदर एथीना स्कूल में प्रार्था सभा के दौरान डाकखाने से आये पब्लिक रिलेशन
इंस्पेक्टर श्रीमान प्रदीप शंखधार द्वारा डाकखाने की नई योजना ‘माई स्टाम्प’ के बारे में
विद्यार्थियों को महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जिस तरीके से
महापुरूषों और प्राचीन स्मारकों की स्टाम्प डाक विभाग द्वारा जारी की जाती है उसी प्रकार
जन साधारण भी अपनी स्टाम्प जारी करवा सकता है। भारत के इच्छुक नागरिक ₹300 का
शुल्क डाकघर में जमा करके अपने नाम की स्टाम्प बनवा सकता है।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने डाक विभाग की इस अनूठी योजना को
सराहा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की जानकारी विद्यार्थियों को भारत
सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न योजनाओं से अवगत कराती है और इनका लाभ लेने के
लिए प्रेरित करती है।
