प्रधानाध्यापक सीमा राजन ने खुद के प्रयास से आदर्श स्कूल बनाया

प्रधानाध्यापक सीमा राजन का राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन
दातागंज ब्लाक के विद्यालय डहरपुर कलां प्रथम में है तैनात
बदायूं। दातागंज ब्लाक के विद्यालय डहरपुर कलां प्रथम में प्रधानाध्यापक सीमा राजन की इस स्कूल में तैनाती 07 मई 2018 को हुई थी।
नियुक्ति के समय विद्यालय की भौतिक स्थिति अत्यन्त जर्जर व खराब थी।
विद्यालय में अतिक्रमण था, आसपास के शरारती तत्व शराब जुआ जैसे व्यसन स्कूल में करते थे।
इन सब कारणों से उपस्थिति व नामांकन भी कम था।
सीमा राजन के प्रयास से
सर्वप्रथम विद्यालय के आसपास के लोगों से लगातार संपर्क कर विद्यालय के प्रति विश्वास जगाया की ये विद्या का मंदिर है और आपके गांव के बच्चों के भविष्य निर्माण की पवित्र संस्था है अतः कोई भी व्यसन विद्यालय में ना करें। इसका बहुत सकारात्मक परिणाम सामने आया कि लोगों की विचारधारा में बदलाव आया और विद्यालय के प्रति अपनत्व का भाव जगा।
विद्यालय के सात कमरे बरामदा किचिन आदि का प्लास्टर दोबारा कराया।पूरे विद्यालय भवन पर वाल पु ट्टी कराकर आकर्षक व उच्च गुणवत्ता का पेंट कराया व आकर्षक वाल पेटिंग कराई।
सभी कक्षा कक्षों को शिक्षण अधिगम सामग्री से सुसज्जित किया।
सामुदायिक सहभागिता से सभी कमरों में पंखे लगवाए।
स्टेबलाइजर, इन्वर्टर साउंड सिस्टम आदि लगवाया।
ग्रामपंचायत से समन्वय स्थापित कर चाहरदीवारी , मॉडल शौचालय निर्माण व टाय लिकरण करवाया।
विद्यालय में अभिभावकों के सहयोग से किचेन गार्डन व सुन्दर पेड़ पौधे लगाए गए हैं जो कि पर्यावरण प्रेंम को प्रदर्शित करता है।
शिक्षण को रोचक बनाने हेतु शिक्षण में आई सी टी का प्रयोग लैपटाप, मोबाइल,कई तरह के स्पीकर द्वारा किया जाता है।
नामांकन वृद्धि मेरी नियुक्ति के समय मई 2018 में 187 बच्चे पंजीकृत थे जो आज प्रत्येक वर्ष बढ़कर विद्यालय में 448 बच्चे नामांकित है।
प्रार्थना स्थल की प्रभावी गतिविधियों, शिक्षण में आई सी टी का प्रयोग, बाल अनुकूल खेल सामग्री खेल का मैदान,आकर्षक भौतिक बाल मैत्रिक परिवेश आदि के कारण बच्चों की उपस्थिति भी बहुत अच्छी रहती है।
2018 में जनपद स्तरीय दक्षता परीक्षा में विद्यालय के कक्षा 5 के 2 छात्र सुरेन्द्र व हर्षित ने टॉप 20 में स्थान पाकर जिले में विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता का परचम लहराया। जिन्हे तत्कालीन जिलाधिकारी आदरणीय दिनेश कुमार सिंह ने साइकिल व नकद धराधी देकर पुरस्कृत किया।
हर वर्ष बच्चे ब्लॉक व जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करते हैं।
मार्च 2021 में कक्षा 5 की प्रियंका व कक्षा4 के सुमित का चयन ब्लॉक स्तर पर प्रेरक बालिका व प्रेरक बालक में हुआ।
विद्यालय में बाल संसद व मीना मंच के बच्चे सक्रिय होकर कार्य करते हैं।
सीमा राजन द्वारा राज्य स्तर पर मॉड्यूल लेखन का कार्य भी किया गया है जिसकी प्रतियां मेरे पास उपलब्ध हैं।
राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में भी कार्य किया है।
मिशन शक्ति कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्तमान जिलाधिकारी आदरणीय दीपा रंजन मैम के द्वारा 8 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।

2019 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।
शिक्षक दिवस पर 2016 एवं 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
नवाचार के क्षेत्र में शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा 2019 में जिला स्तर पर व 2020 में प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया।
अरविंदो सोसाइटी ने भी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने पर 2020 में जिला स्तर पर सम्मानित किया।
इस वर्ष 30 जून 2022 को मेरे विद्यालय को स्वच्छता के 5 स्टार मानक पूरे करने पर जनपद स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार आदरणीय दीपा रंजन मैम जिलाधिकारी बदायूं द्वारा प्रदान किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर Channel द्वारा मण्डल स्तर पर 19 2022 जून को सम्मानित किया गया।
सामुदायिक सहभागिता,ग्राम पंचायत एवं स्वयं अपने व्यक्तिगत प्रयास से आज विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर से संतृप्त है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के फलस्वरूप बेसिक शिक्षा विभाग में जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक मॉडल विद्यालय के रूप में पहचान बनी है।
उन्होंने कहा मेरा प्रयास सदैव अपने विद्यालय के बच्चों के शैक्षिक स्तर को उन्नयन करने हेतु समर्पित रहेगा।बेसिक शिक्षा को उन्नत करने हेतु मुझे अपने कर्तव्य पालन की ईश्वर अंतरात्मा से शक्ति प्रदान करते रहे।
उन्होंने कहा इस पुरस्कार में बीएसएआनन्द प्रकाश शर्मा, लक्ष्मी नारायण खण्ड शिक्षा अधिकारी दातागंज, जनपद व विकास क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षको,अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवम परिवार के सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग है।
विकास क्षेत्र दातागंज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है कि दातागंज से पहली बार किसी शिक्षक को यह पुरस्कार मिल रहा है। पूरा विकास क्षेत्र आज गौरवान्वित है।
