बरेली के दो तस्कर दो तमंचे समेत गिरफ्तार
न्यूरिया। अवैध शराब व मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चले जा रहे अभियान के तहत न्यूरिया पुलिस थाना न्यूरिया क्षेत्र के बनकटी पुलिया के निकट जनपद बरेली के थाना नवाबगंज के मोहल्ला यासीन नगर निवासी बन्ने शाह पुत्र पीर बक्श इकरार पुत्र सलार की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 12बौर का देशी तंमचा 2 जिंदा करतूस व 315बौर का देशी तंमचा 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है
दोनों लोगों को बंदी बनाकर न्यायालय पेश किया है
रिजवान खान
