पुलिस ने चार तस्करो को डोडा सहित गिरफ्तार किया

WhatsApp-Image-2022-09-01-at-6.11.50-PM


न्यूरिया। अवैध शराब व मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चले जा रहे अभियान के तहत न्यूरिया पुलिस
ने नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त के व्यापार मे संलिप्त चार तस्करो को टनकपुर हाईवे पर स्थित भुजिया मजार के पास से गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से तस्करी का अवैध डोंडा चूर्ण 6.5 किलो 0ग्राम व चरस 500 ग्राम बरामद हुआ है पुलिस को तस्करों ने अपने नाम कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला खेड़ा निवासी कुलदीप उर्फ दादू मोहल्ला मोहम्मद खार खां निवासी अतीक अहमद तौसीफ उर्फ मौना मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी जलील उर्फ बर्ड बताये एक तस्कर थाना अमरिया के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी जमीर अहमद फरार हो गया है
घटना के मामले में न्यूरिया पुलिस ने चारों तस्करों को धारा 8/15/20/ एन डी पी एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया है