बाबा इंटरनेशनल स्कूल में 12 वीं की परीक्षा में अनुष्का राज ने किया जिला टॉप

बिल्सी। आज सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। विद्यालय की मेधावी छात्रा अनुष्का राज ने 98.2% अंकों के साथ जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया ।

अनू चौधरी 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान, करीमा हुसैन ने 92.8% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, गौरांगी अग्रवाल ने 91.8% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, वैष्णवी वर्मा ने 90.2% ने पाचवां स्थान एवं दीपक चौधरी ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय में छठा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य एन.सी. पाठक ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता, विद्यालय और शिक्षकों का आभार जताया।
विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरुरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन की। जिसमें बाबा इंटरनेशनल स्कूल महती भूमिका निभा रहा है। उन्होंने स्कूल की इस सफलता के लिए स्टॉफ, स्कूल के अध्यापकगणों की कड़ी मेहनत, छात्रों की लगन और अनुशासन के साथ साथ अभिभावकों के सहयोग को श्रेय देते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बेहतर भविष्य की कामना की।

डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि उनका उद्देश्य शिक्षा के लिए बेहतर मापदंड स्थापित करना है जिससे बच्चों में हर चुनौती का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा हो और स्कूल के शिक्षा स्तर की गुणवत्ता को कसौटी पर परखा जा सके। बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट अंक पाकर अध्ययन में अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। उन्होंने विद्यार्थियों को विषयों को गहनता से समझने व अधिक अंक अर्जित करने हेतु शुभाशीष दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य एन. सी. पाठक ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन कर उत्कृष्ट अंक अर्जित किए हैं। स्कूल के रिजल्ट से बहुत खुश हूँ। बच्चों के साथ अभिभावक और शिक्षकों ने काफी मेहनत की है़। ऐसा रिजल्ट एक टीम वर्क से संभव हो पाया है़। मेरी ओर से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई़। इस अवसर पर समस्त बाबा परिवार मौजूद रहा।
