सहसवानः गणतंत्र दिवस पर तहसील में एसडीएम किशोर गुप्ता, तहसीलदार राम नयन सिंह, कोतवाली में सीओ रामकरन सरोज, प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया, नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां, ईओ राम सिंह, सीएचसी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ इमरान हसन सिद्दीकी, खंड विकास कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख नेमसिंह यादव, बीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, पन्नालाल नगरपालिका इंटर कालेज में चेयरमेन मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां, प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह, प्रमोद इंटर कालेज में प्रबंधक सुरेश चन्द्र सक्सेना, प्रधानाचार्य राम सहाय बिंद, डीपी डिग्री कालेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ एमके सिंह, आरकेएम एकेडमी में प्रबंधक रमाकृष्ण सक्सेना राय साहब, प्रधानाचार्य आदर्श सक्सेना, आदर्श जूनियर हाई स्कूल में प्रबंधक प्रेम स्वरुप गुप्त, प्रधानाचार्य रितु शर्मा, सर सय्यद पब्लिक स्कूल में प्रबंधक दूल्हे हसन फराज, विद्युत उपकेन्द्र पर एसडीओ सतेन्द्र कुमार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवादा में प्रबंधक संजीव वर्मा उर्फ़ डब्बू सराफ, जूनियर हाईस्कूल हरदत्तपुर में प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद, नेहरू इंंटर कालेज मुहीउद्दीनपुर में प्रधानाचार्य केपी सिंह राघव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला गया।