पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में निकाली ट्रेक्टर रैली

सहसवानः 26 जनवरी को कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री और सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव और पूर्व डीसीबी चेयरमेन ब्रजेश यादव के नेतृत्व में किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकाली और कानून वापस लेने की मांग की। पूर्व मंत्री के नेतृत्व में किसान इस्लामनगर मार्ग से ट्रेक्टर ट्रालियां  लेकर रैली निकालते हुए सरसोता रोड पर पहुंचे। वहां तैनात पुलिस ने उन्हें समझा कर वापस कर दिया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नेमसिंह यादव, विस क्षेत्र अध्यक्ष नबाब सिंह यादव, दहगवां ब्लाक प्रमुख सतीश यादव, चन्द्रकेश यादव आदि मौजूद रहे।

You may have missed