बदायूं। युवा पीढ़ी को सत्यार्थ प्रकाश पढ़ने का किया आह्वान बदायूं आर्य समाज बदायूं का साप्ताहिक सत्संग उपमंत्री डॉ विकास सक्सेना के आवास पर संपन्न हुआ सत्संग में मौजूद आर्य जनों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्ब कल्याण की कामना कर सत्यार्थ प्रकाश मे उल्लिखित मंत्रों की व्याख्या की गई। रविवार को आयोजित साप्ताहिक यज्ञ के बाद आयोजित सत्संग में आर्य समाज बदायूं के प्रधान नन्हे लाल कश्यप ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती वैदिक संस्कृति के पुरोधा थे स्वामी दयानंद सरस्वती ने अपना संपूर्ण जीवन सत्य सनातन धर्म की रक्षा व वेदो के प्रचार प्रसार में लगा दिया उन्होंने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया बाल विवाह जैसी कुरीतियों को पूर्ण रूप से समाप्त कराया। आर्य समाज बदायूं के मंत्री योगेंद्र सागर ने कहा कि वर्तमान में आर्य समाज के प्रचारको का अभाव है फिर भी वर्तमान समय में मौजूद प्रचारक विषम परिस्थितियों में भी प्रचार कर लगातार स्बामी दयानंद जी के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। उप मंत्री डॉ विकास सक्सेना ने कहा कि सत्यार्थ प्रकाश हम सब को अवश्य पढ़ना चाहिए और आज की युवा पीढ़ी को भी इसे पढ़ना चाहिए सत्यार्थ प्रकाश पढ़कर लाखों व्यक्तियों ने अपने जीवन को सफल बनाया था । कार्यक्रम में धर्मेंद्र आर्य , श्री कृष्ण बाल्मीकि ,अजय बाल्मीकि, पंकज सिंह, पुनीत कश्यप एडवोकेट, विशाल वैश्य ,सुनील कुमार ,अजय कुमार, हिमांशु राठौर, नरेंद्र सिंह, राजीव शर्मा ,अमित शर्मा, समेत काफी संख्या में आर्य जन मौजूद रहे।