बदायूं। मोहल्ला मोहन कॉलोनी में संस्कृत भारती के जिला संयोजक प्रदीप दुबे के आवास पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने की | और मुख्य अतिथि जिला कारागार अधीक्षक डॉ विनय कुमार दुबे रहे| कार्यक्रम का शुभारंभ सचिन मासूम कवि की सरस्वती वंदना से हुआ उसके बाद हर्षवर्धन मिश्रा ,प्रेम दक्ष ,राजवीर सिंह तरंग, अहमद अमजदी , षटवदन शंखधार, उज्जवल वशिष्ठ, पवन शंखधार,शैलेंद्र मिश्रा आदि ने काव्य पाठ किया | बिल्सी के साहित्यकार बिल्सी के साहित्यकार विष्णु असावा के लिए स्वर्गीय पंडित सुभाष चंद दुबे स्मृति सम्मान दिया गया जिसमें पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा की ऐसे सम्मान से पूर्वजों की स्मृतियों को संजोना है पंडित सुभाष दुबे एक अच्छे शिक्षक थे और साहित्यकार का बहुत सम्मान करते थे वह हमेशा अपने कार्य के प्रति सजग रहें और विद्यालय में बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने का अथक प्रयास हमेशा करते रहे | कारागार अधीक्षक डां विनय दुबे ने कहा कि उनके बेटे प्रदीप दुबे हर वर्ष ऐसा कार्यक्रम करके अपने पिता की स्मृतियों को सजाने के साथ-साथ लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं कि आप सब लोग भी अपने पूर्वजों की स्मृतियों को इस तरीके से याद कर सकते हैं मैं उनका आभार और दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो हमेशा ऐसे कार्यक्रम करते रहते हैं जिससे हम सब लोगों को उनको याद करने का अवसर प्राप्त होता है कार्यक्रम में जगपाल , विमल मिश्रा, संदीप दुबे, विनोद दुबे, हरिओम मिश्रा शैलेंद्र मिश्रा ,शैलेंद्र शर्मा हर्ष, राधेश्याम ,राखी दुबे ,डां ऋषभ भारद्वाज , उपस्थित रहे