बदायूं। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आज़म ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सैकेण्ड्री, सीनियर सैकेण्ड्री, कामिल एवं फ़ाज़िल परीक्षा वर्ष 2022 के ऑनलाइन आवेदन-पत्र सम्बन्धित मदरसे के माध्यम से मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की अन्तिम तिथि विधानसभा निर्वाचन-2022 की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने एवं मदरसों के अनुरोध पर छात्रहित में एक बार पुनः बढ़ा दी गयी है। चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 5 मार्च 2022 है। आवेदन पत्रों को ऑनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि 8 मार्च 2022 तक निर्धारित की गयी है। मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अन्तिम तिथि 9 मार्च 2022 है। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर सन्देहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुये लॉक करने की अन्तिम तिथि 14 मार्च 2022 है। मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्तर से आवेदन-पत्र लॉक कराने हेतु छात्र/छात्राओं की सूची,चालान एवं मान्यता की छायाप्रति संलग्न कर ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में पत्रावली 10 मार्च 2022 तक अवश्य जमा करें। तिथियों में यह विस्तार अन्तिम होगा एवं इसके उपरान्त आवेदन हेतु तिथि बढ़ाई नहीं जायेगी। परीक्षा शुल्क का विवरण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आज़म ने यह भी बताया कि मदरसा परीक्षा वर्ष 2021 की अंकतालिकायें/सहप्रमाण-पत्र उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद,लखनऊ से कार्यालय को प्राप्त हो गयी हैं। मदरसा का प्रबन्धक/प्रधानाचार्य अंकतालिकायें/सहप्रमाण -पत्र किसी भी कार्यदिवस में मदरसा बोर्ड पटल सहायक मुअज़्ज़म यार ख़ॉं से प्राप्त कर सकते हैं।