वाराणसी दक्षिण । भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी के साथ क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश पाठक ने शहर क्षेत्र में जनसंपर्क किया।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी का लोगों ने जगह जगह माला पहनाकर व आरती उतारकर स्वागत किया।लोग अपनी अपनी छतों पर खड़े होकर भाजपा प्रत्याशी का अभिवादन कर रहे थे।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आप सभी लोग स्वयं प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कभी किसी सरकार में इतना विकास नहीं हुआ जितना पिछले वर्षों में हुआ है।स्वागत समारोह के दौरान क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि देश की जनता के लिए विकास एवम देश सर्वप्रिय है इसीलिए देशहित में एकबार फिर भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान होगा। कार्यकम में क्रांति मोर्चा के वाराणसी के जिला अध्यक्ष सुशील चंद्र पांडे के अलावा प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।