बदायूं। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने बिल्सी निवासी तनवीर अब्बासी की इक्यावन हजार रुपये से आर्थिक मदद की।तनवीर अब्बासी पिछले काफी समय से गंभीर रूप से बीमार हैं और बिल्सी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।उनकी विधवा माँ तनवीर अब्बासी के इलाज के लिए सभी लोगों से मदद की गुहार कर रहीं थी,ऐसे में फिर एक बार पिछले कोरोंना काल की तरह पार्टी के प्रतिनिधियों की मदद से सबसे पहले मेडिकल कॉलेज,बदायूँ में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने वाले धर्मेंद्र यादव ने तनवीर अब्बासी के इलाज के लिए इक्यावन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की तथा ये आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उनके इलाज में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी।मा0 धर्मेंद्र यादव ने तनवीर अब्बासी की बीमारी से संबंधित सभी कागजात हायर सेंटर भिजवा दिए हैं। बिल्सी के सपा नेता हाजी अजमल के द्वारा ये राशि मा0 धर्मेंद्र यादव ने भेजी,इस मौके पर अकरम कुरेशी,रंजीत वार्ष्णेय,ललित गिरी आदि लोग मौजूद रहे।