उझानी । शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला द्वारा श्रीओम प्रकाश शर्मा इंटर कॉलेज अब्दुल्लांगज में स्काउटिंग के जन्मदाता रावर्ट स्टीफेंसन स्मिथ लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिवसोत्सव चिंतन दिवस और लेडी बेडेन पावेल का सेवा दिवस रूप में मनाया। प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि लार्ड बेडेन पावेल ने दुनियां को स्काउटिंग की कला दी और बच्चों में देशभक्ति का जज्बा भरा। उन्होंने कहा कि लार्ड बेडेन पावेल ने बच्चों की सहायता से बोअरों से युद्ध कर सुप्रसिद्ध मैफकिंग का घेरा तोड़ा। बोअरों की संख्या बहुत ज्यादा थी। उनसे युद्ध जीतना मुश्किल था। लार्ड बेडेन पावेल ने चुनौतियों का स्वीकारा और बच्चों को नन्हें सिपाही के रूप में तैयार कर युद्ध में सहयोग लिया और युद्ध में विजय प्राप्त की। उन्होंने विश्व का पहला प्रयोगात्मक शिविर 20 बच्चों के साथ ब्राउन्सी द्वीप आईलैंड कैम्प में 29 जुलाई से 09 अगस्त 1907 तक लगाया गया। कैंप के अनुभवों से स्काउटिंग फॉर ब्वायज पुस्तक की रचना की। यह 1908 में छः पाक्षिक भागों में प्रकाशित हुई। पुस्तक ने विश्व के युवाओं को प्रभावित किया। स्काउटिंग विश्व का पहला दूसरों की निःस्वार्थ सेवा करने वाला बच्चों का वर्दीधारी संगठन बन गया। भारतीय वायु सेना के पूर्व सैनिक अजब सिंह ने कहा कि विश्व पटल पर जब भी प्राकृतिक आपदाएं और विपŸिायां आती हैं स्काउट बच्चे अपनी जान की बाजी लगाकर गरीब-असहाय लोगों सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बेडेन पावेल ने बच्चों को स्काउटिंग कला सिखाकर उनमें छिपी विलक्षण प्रतिभाओं को उभारा। जो आज श्रेष्ठ नागरिक केे रूप में अपने राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस मौके पर राजेंद्र पाल सिंह, शालिनी शर्मा, संजीव कश्यप, संदीप कुमार, विपिन मिश्रा, मनोज कुमार, आर्यन वर्मा, नेम प्रकाश, खुशबू गौतम, ज्योति, प्रिया, रिंकी, मधु, खुशबू आदि मौजूद रहीं।