पुलिस मुठभेड़ में शाहिद गिरफ्तार, 25 हजार का है इनामी; अंधेरे में फरार हो गया उसका साथी
मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एसओजी मथुरा और गोवर्धन पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 के इनामी अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर की रात एसओजी मथुरा और गोवर्धन थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनाम घोषित साइबर अपराधी सरकवा बाईपास से होकर निकलने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक अन्य साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिद (26) निवासी ग्राम देवसेरस, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी शाहिद पर मथुरा सहित अन्य जनपदों में धोखाधड़ी, लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आईटी एक्ट समेत 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से साइबर अपराधों में संलिप्त था और पुलिस को उसकी तलाश थी। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
