अमिताभ बच्चन ने अनन्या पांडे से कहां कुछ ऐसा, अभिनेत्री की आंखों में आ गए आंसू; देखें वायरल वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क: अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों स्टार्स ‘केबीसी 17’ के मंच पर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। जिसका वीडियो आज अनन्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक जगह अनन्या को बिग बी की बात पर रोना आ गया। जानिए क्या रही वजह
वायरल वीडियो
अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ‘केसरी 2’ फिल्म के सभी कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं। खास तौर पर जब बिग बी ने अनन्या के अभिनय को बहुत शानदार बताया, तो अनन्या भावुक हो गईं और ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर उनकी आंखें भर आईं। बाद में अनन्या ने इस क्लिप को आज इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘किसी भी अभिनेता के जीवन का सबसे बड़ा पल। अमित जी, मैं आपके ये शब्द हमेशा याद रखूंगी।’
अमिताभ ने की अनन्या की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘केसरी चैप्टर 2’ में कई बड़े कलाकार थे और सबने अच्छा काम किया, लेकिन अनन्या ने बड़े कलाकारों के बीच भी अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई। उनके डायलॉग कम थे, लेकिन आंखों और चेहरे के हाव-भाव से उन्होंने बहुत कुछ कह दिया। उन्होंने आगे कहा कि हम सब इसी पेशे में हैं, इसलिए शूटिंग से पहले ही किरदार समझ जाते हैं, लेकिन असली अभिनय तब होता है, जब दर्शक को लगे कि यह सब पहली बार हो रहा है। अनन्या ने यही खूबी दिखाई। बिग बी की इसी बात को सुनकर अनन्या बहुत भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
‘केसरी चैप्टर 2’ के बारे में
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में अनन्या के अभिनय की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म में उन्होंने दिलरीत गिल नाम की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। इसमें अनन्या के अलावा अक्षय कुमार और आर. माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के बारे में
अनन्या पांडे फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा है और समीर विद्वान्स ने निर्देशित किया है। फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया सहायक भूमिकाओं में हैं।
