उझानी में ट्रेन से कटे युवक की परिजनों ने की शिनाख्त
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर एक गांव के समीप रेलवे फाट्क पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया था।युवक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले और पुलिस को सूचना दी।एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर परिजन जब मोर्चरी पहुंचे तो युवक के शव को देख परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
शनिवार की दोपहर पौने तीन बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के बरेली-कासगंज रेलवे लाइन पर कासगंज जा रही यात्री ट्रेन संख्या 05370 से ग्राम बसोमा रेलवे फाटक पर एक युवक की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन में मौजूद जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।शिनाख्त न होने पर गार्ड ने रेलवे स्टेशन पर हादसे की सूचना दी।सूचना मिलने पर रेलवे कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरवारा निवासी करण सिंह ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा रविंद्र शनिवार की सुबह घर से चला गया था जब शाम को वह घर नहीं लौटा तो वह उसकी तलाश में निकल पड़े।
रविवार की सुबह जब वह पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने एक युवक के ट्रेन से कटने की बात बताई तो परिजन शिनाख्त के लिये मोर्चरी पहुंचे तो शव को देखते ही फूट फूटकर रोने लगे।करण सिंह ने शव की शिनाख्त की।उन्होंने बताया कि ट्रेन से कटने वाला उनका बेटा रविंद्र है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
