दूसरा कार्यकाल कोठी परिवार से स्वर्गीय मीर मजहर अली उर्फ नन्हे मियां के नाम। छह बार यादव तीन बार मुस्लिम तथा एक बार वैश्य परिवार के चुने गए विधायक। सहसवान। सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 में उत्तर प्रदेश की सत्रहवीं बी विधानसभा तथा सहसवान विधानसभा क्षेत्र की अट्ठारह वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीते सात दशक में एक महिला सहित दस लोग जनप्रतिनिधि चुने गए जिसमें छह यादव तीन मुस्लिम तथा एक वैश्य जाति के विधायक का बोलबाला रहाl उत्तर प्रदेश की प्रथम विधानसभा के लिए वर्ष 1952 में सहसवान विधानसभा के लिए स्वर्गीय नवाब मुस्ताक अली, कोठी खानदान के स्वर्गीय मीर खुर्शीद अली को हराकर विधायक चुने गए। स्वर्गीय चौधरी उल्फत सिंह यादव वर्ष 1957, 1962 स्वर्गीय लाला अशर्फी लाल वार्ष्णेय 1967 स्वर्गीय शांति देवी यादव वर्ष 1969, 1974 स्वर्गीय नरेशपाल सिंह यादव वर्ष 1977,1985 कोठी परिवार से स्वर्गीय मीर मजहर अली उर्फ नन्हे मियां वर्ष 1980,1989,1993 ओंमकार सिंह यादव वर्ष 1991, 1997, 2002, 2012, 2017, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव वर्ष 1996 कोठी परिवार से स्वर्गीय मीर अफजल अली उर्फ अच्छे मियां वर्ष 1995 तथा राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.पी यादव वर्ष 2007 में विधायक चुने गएl उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 में राजनीति के सात दशक के दौरान सर्वाधिक विधायक चुने जाने वाले र्ओंमकार सिंह यादव समाजवादी पार्टी के नाम रहा। जिसमें वह पाँच बार विधायक चुने गए इसके बाद कोठी परिवार से स्वर्गीय मीर मजहर अली उर्फ नन्हे मियां तीन बार तथा चौधरी स्वर्गीय उल्फत सिंह यादव, स्वर्गीय शांति देवी यादव, स्वर्गीय नरेशपाल सिंह यादव, दो दो बार तथा स्वर्गीय नवाब मुस्ताक अली, स्वर्गीय लाला अशर्फीलाल वार्ष्णेय, कोठी परिवार से स्वर्गीय मीर अफजल अली उर्फ अच्छे मियां पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव तथा राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.पी यादव एक एक बार सहसवान विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। सात दशक में उत्तर प्रदेश की सत्रहवीं तथा सहसवान विधानसभा क्षेत्र की अट्ठारहवीं विधानसभा के लिए अब तक छह बार विधायक यादव समाज से तीन बार विधायक मुस्लिम समाज से तथा एक बार विधायक वैश्य समाज से चुना गयाl