सी-विजिल एप से दर्ज कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

01_06_2018-01kan02in_18027055_10349

बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने अवगत कराया है कि चुनाव आयोग ने सी-विजिल ऐप लॉन्च किया है, इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिसका निवारण 100 मिनट के अंदर कर दिया जाएगा, इस ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता है।