बिल्सी। आज शुक्रवार शनिवार को कोतवाल डीके शर्मा ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ नगर के मुख्य एवं प्रमुख गलियों में जाकर पैदल रूट मार्च किया। रुट मार्च नगर के अंबियापुर चौराहे से शुरु किया गया। जो नगर के मोहल्ला संख्या आठ, पालिका बाजार, कटरा बाजार, बंबा चौराहा, सर्राफा मार्केट, बालाजी चौक, आर्य समाज रोड, चंद्रशेखर आजाद मार्केट होते हुए नगर के इस्लामनगर रोड पंहुचा। इसके बाद क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाई के लिए फोर्स रवाना हो गया। इस दौरान कोतवाल डीके शर्मा ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में 14 फरवरी को भयमुक्त होकर अपने मताधिकार करने की अपील की। यदि कोई भी व्यक्ति उन्हे किसी तरह का प्रलोभन देने की कोशिश करें तो वह तुंरत कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दे। ताकि उक्त व्यक्ति के चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जनता से कोविड के नियमों का पालन करने को अपील की तथा मास्क का शत प्रतिशत प्रयोग करने को कहा। इस मौके पर एसएसआई डीपी सिंह, राजीव कुमार वर्मा, राजेश कुमार यादव, अनिल त्यागी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, मुस्तफा सैफ़ी, ललित कुमार, दीपक रावल, पिंटू राणा आदि मौजूद रहे।