बिल्सी। नगर की श्री लखदातार सेवा समिति के तत्वावधान में आज शुक्रवार को नगर के खैरी रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर पर माघ माह के उपलक्ष्य में एक भंडारा आयाोजित कराया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बाबा के प्रसाद को ग्रहण किया। यहां बाबा के भक्तों ने सबसे पहले भोग लगाया उसके बाद कन्याओं को सहभोज कराया। जिसके बाद भक्तों ने मंदिर के मुख्य गेट पर भंडारा आयोजित किया। बाबा का प्रसाद लेने के लिए लोगों की काफी देर तक लाइन लगी रही। भक्तों का मानना है कि माघ माह में ईश्वर का माह कहा जाता है। जिसमें भक्तों को पूजा कर प्रसाद वितरण करने से काफी पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए इस माह में लोग बाबा की पूरी श्रध्दा के साथ पूजा-अर्चना कर भंडारा आयोजित कराते है। इसको सफल बनाने में समिति के रूपेश शर्मा, हर्षित माहेश्वरी, कौशल देवल, रितिक देवल, अमन गुप्ता, गौरव देवल, चिराग मस्ताना, विशाल शाक्य, हिमान्शु शाक्य, शुभम माहेश्वरी, राघव गुप्ता, निशान्त देवल, रितिक माहेश्वरी, राहुल वार्ष्णेय, गौरव राठौर, पुरुषोत्तम शाक्य, ललतेश शर्मा, प्रेमशंकर, संजीव राणा आदि मौजूद रहे।