बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज निवासी युवा मिठाई व्यापारी भुवनेंद्र कुमार माहेश्वरी (45) पुत्र सुभाष चंद्र माहेश्वरी का बीती गुरुवार की रात हार्टअटैक से मौत हो गई। उसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। बताते है कि बीती शाम भुवनेंद्र माहेश्वरी की हालत अचानक से खराब हो गई। उनके सीने में दर्द उठा और ब्लड प्रेशर काफी हाई हो गया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने नगर के निजी चिकित्सकों को दिखाया। हालत गंभीर होने पर उन्हे जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। भुवनेंद्र नगर के अंबियापुर चौराहे पर मिष्ठान की दुकान थी। आज उसका कछला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उसके निधन पर नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, सभासद रामसिंह शाक्य, सपा नेता हाजी अजमल खां, युवा नेता शाहनवाज अल्वी, प्रशांत जैन, सरताज अल्वी, राहुल सक्सेना, ललित गिरि, गौरव राठौर, नईम अव्वासी, गजेंद्र शर्मा, संजीव शर्मा, ग्रीश कुमार शर्मा, अमर चंद्र कोहली, मुकेश कुमार गुप्ता आदि ने गहरा दुख जताया है।