उझानी पुलिस ने गांजा व शराव समेत तीन युवको को गिरफ्तार कर भेजा जेल

df9abafe-e35b-487e-aa59-b8de3205f81c

उझानी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को कच्ची शराव व गांजा समेत गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।

गुरुवार की रात्रि एसआई लवगिरि , एसआई शिवराज सिंह हमराह कां० सुरेंद्र गिरि, कां० सुमित, कां० नैपाल सिंह, कां० राजेश कुमार, कां० सचिन राणा ने मुखबिर की सूचना पर नगर के मौहल्ला सुंदर नगर वाली गली अढ़ौली वाले रास्ते से एक युवक को एक किलो पचास ग्राम गांजा (बालूचर) समेत धर दबोचा।पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी मौहल्ला गंज शहीदां थाना उझानी बताया है वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीरगंज निवासी सिकंदर पुत्र अंगद व थाना अलापुर के ककराला के वार्ड नं० सात निवासी संजू पुत्र बादशाह को कच्ची शराब ले जाते गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गये दोनों युवको के कब्जे से तीस-तीस लीटर कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद पकड़े गये तीनों युवको को जेल भेजा है।