सहसवान । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया और लोगों को संदेश दिया कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गडबडी करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासनिक अमले ने प्रत्याशियों को भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने की नसीहत दी।, प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम भवानीपुर खेरू, भवानीपुर खल्ली ,नदायल ,हिंडोर ,अलाहदादपुर धोवई सहित करीब आधादर्ज न। गाँवो में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने पैदल मार्च किया पुलिस ने लोगों से अपील की कि वह चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें। खुराफातियों से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान एसएसआई जगवीर सिंह ,एसएस राजेश कुमार सहित कोतवाली पुलिस का स्टाफ भी साथ रहा।