24 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र, 27 पर्चे वितरित

बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अर्न्तगत नामांकन के चौथे दिन 112 बिसौली के लिए भाजपा से कुशाग्र सागर, संयुक्त समाजवादी दल से हरि प्रकाश आर्य, जनसेवा सहायक पार्टी से शेर सिंह, 113 सहसवान के लिए बहुजन समाज पार्टी तथा निर्दलीय रूप से मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन, 114 बिल्सी के लिए निर्दलीय के रूप में दीनानाथ, बहुजन समाज पार्टी से ममता शाक्य, राष्ट्रीय शोषित पार्टी से किशोर कुमार, जनसत्ता लोकतांत्रिक, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, निर्दलीय के रूप में राजू, 115 बदायूँ के लिए वंचित समाज पार्टी से उस्मान गद्दी, बहुजन समाज पार्टी से राजेश कुमार सिंह, आम आदमी पार्टी से रितेश कुमार, 116 शेखूपुर के लिए बहुजन समाज पार्टी से मुस्लिम खां, जनसेवा सहायक पार्टी से मोहर सिंह, आम आदमी पार्टी से रियायत खां, 117 दातागंज के लिए आम आदमी पार्टी से धीरपाल कश्यप, निर्दलीय रूप में अतेन्द्र विक्रम सिंह, तारिक अली, राजीव पाल, विकासशील इंसाफ पार्टी से ओमवीर, बहुजन समाज पार्टी से रचित गुप्ता, राष्ट्र उदय पार्टी से मुन्ना, लोकबंधु पार्टी से अयूब खां सहित सभी विधानसभाओं में कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं दूसरी ओर 27 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ।







112 विधानसभा क्षेत्र बिसौली (अ0जा0) के लिए चौथे दिन 04 नामांकन पत्र का वितरण हुआ, जिनमें प्रज्ञा यशोदा, गौतम कुमार, शिव राज कुमार एवं सुरेन्द्र सिंह ने पर्चे प्राप्त किए।
113 विधानसभा क्षेत्र सहसवान में 05 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ। सुधांशु नंदन, रवेन्द्र वर्मा, रामवीर सिंह, दिनेश सिंह, राजवीर सिंह, ने पर्चे प्राप्त किए।
114 विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में 07 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें अशोक कुमार, मुन्ना लाल, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार शाक्य, राजाराम, सुरभि चन्देल, ब्रज भूषण ने पर्चे प्राप्त किए।
115 विधानसभा क्षेत्र बदायूँ में 04 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें रामफल शाक्य, दान सिंह लोधी तथा समाजवादी पार्टी से मु0 यासीन एवं आबिद खाँ ने पर्चे प्राप्त किए।
116 विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर में 02 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ जिनमें रवेन्द्र सिंह व शाहिद अली ने पर्चे प्राप्त किए।
117 विधानसभा क्षेत्र दातागंज में 05 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें
तारिक अली, सुभाष चन्द्र, सुरेन्द्र कश्यप, अमर सिंह, निखिल यादव ने पर्चे प्राप्त किए।