श्वास में वृद्धि करने के साथ-साथ उनमें ज्ञान के प्रति अभिरूचि एवं प्रतिस्पर्धा की भावना बदायूं। मदर एथीना स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विद्यार्थियों के परीक्षा में सहभागिता एवं परीक्षा के प्रति दृष्टिकोण के मद्देनजर उनको प्रोत्साहित करने हेतु विगत कई वषों से संचालित योजना ‘परीक्षा पे चर्चा’ में इस वर्ष की भी विद्यार्थी विशेष रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं। मदर एथीना स्कूल के ही एक विद्यार्थी गर्वित गुलाटी ने पूर्व में भी बदायूँ जिले से इस चर्चा में प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त किया था। अतः इस वर्ष भी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2022 है। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थी के मनोबल एवं आत्मविको भी विकसित करने में सहयोगी होते हैं।