बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेती गजा पट्टी में राशन लेने गए एक युवक को कोटेदार के पति और उसके साले ने गाली-गलौच करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसमें पीड़ित के पिता की ओर से कोटेदार के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जिससे आरोपियों में हड़कंप मच गया है। कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीते दिन गांव सतेती गजा निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र भोजरा गांव के कोटेदार अखिलेश कुमारी की दुकान पर राशन लेने के लिए गया था। तभी उसका पैर गेंहू के कट्टे पर रख गया। जिसपर कोटेदार के पति सोमवीर, उनके पुत्र विशाल, दुर्गेश और गांव गुधनी निवासी उनका साला कल्लू पुत्र सोनपाल ने जोश में आकर ब्रजेश को कमरे में बंद करके जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता भोजराज ने उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कोटेदार के पति सोमवीर समेत चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही घायल ब्रजेश कुमार इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।