बिल्सी। आज शुक्रवार को अंबियापुर ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम रोजगार सेवक ( पंचायत मित्र ) वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय आह्वान पर प्रदेश के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद खंड विकास अधिकारी को 12 सूत्रीय मांग पत्र को सौंपा गया। धरना स्थल पर बैठे रोजगार सेवकों को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती है तब उनका आंदोलन जारी रहेगा। ब्लाक अध्यक्ष राहुल देव शाक्य में कहा कि पूर्व में चार अक्टूबर को लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी सम्मेलन बुलाया गया था। जिसमें प्रदेश भर के सभी मनरेगा कर्मियों को बुलाकर मुख्यमंत्री ने मनरेगा कर्मचारियों तथा ग्राम रोजगार सेवकों के उज्जवल भविष्य के लिए घोषणाएं की थी कि एक माह के भी एचआर पॉलिसी जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के अन्य कार्य जोड़ने, मानदेय वृध्दि, ग्राम रोजगार सेवकों के विरुद्ध किसी भी कार्यवाही के लिए श्रम उपायुक्त मनरेगा की सुनवाई के निर्णय के पश्चात तथा अन्य के शासनादेश जारी करने का ऐलान मंच से किया था। किन्तु तीन माह व्यतीत होने के पश्चात भी अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण आज तक शासनादेश नहीं हो सके हैं। इस कारण प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवक आकोशित हैं और अपनी 12 सूत्रीय मांग पत्र के कम प्रदेश भर में ग्राम रोजगार सेवक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ब्लाक मुख्यालय पर कर रहे है। जब तक माँगे पूरी नहीं होगी ग्राम रोजगार सेवर धरना प्रदर्शन, हड़ताल आदि करते रहेगें। इस मौके पर मुनीश पाठक, सुरजीत सिंह, शेरसिंह यादव, परमानन्द, राकेश यादव, अजयपाल, श्याम सिंह , डाल सिंह, महेश पाल, शिवचरन, गजराज सिंह, पंकज तोमर, अनुज कुमार, हेमलता, अरविन्द पाल आदि मौजूद रहे।