सोनभद्र। एनटीपीसी शक्तिनगर के वरिष्ठ प्रबन्धक प्रभात कुमार बरनवाल ने सोमवार की भोर अपने आवास सेकेण्ड सी 73 में पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिए। वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रभात बरनवाल एनटीपीसी टाउनशिप में नगर प़शासन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिदिन सुबह टाउनशिप मे टहलने निकलते थे। सोमवार की भोर अपने पत्नी व छोटे लड़के के रुम की आगे से सिटकनी बन्द कर दिए। ड्राइंग रुम मे दुपट्टे के सहारे पंखे मे लटक कर फांंसी लगा लिए। सुबह पत्नी बच्चे उठे तो उनका कमरा बाहर से बन्द था। वहीं जानकारी के बाद विंध्यवासिनी कालोनी में प्रभात बरनवाल के मकान में तालाबंद कर सभी लोग सोनभद्र रवाना हो गए। परिजनों ने बताया कि आवाज देने के बाद भी जब कोई सुगबुगाहट नही हुई तो किसी बड़ी घटना से आशंकित होकर अपने इष्ट मित्रों को फोन कर किया। परिचित लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वे पंखे से लटक रहे थे। पत्नी व लड़के के कमरे की सिटकनी खोली गयी तो वहां का नजारा देखकर कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और परियोजना अधिकारी पहुंच गये। वहीं पुलिस ने शव को संजीवनी चिकित्सालय में रख दिया है।एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात कुमार बरनवाल इसी महीने नगरप्रशासन से हटाकर प्लान्ट में भेजे गये थे। परिजनों के अनुसार वह विन्ध्यवासनी कालोनी वाराणसी के मूल निवासी थे। थाना प़भारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिला है। आत्महत्या के कारणों की हर पहलू से जांच की जा रही है। वाराणसी में रहने वाले स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जानकारी होने के बाद परिजन भी शक्तिनगर पहुंच रहे हैं। आवास में पत्नी व छोटा बेटा हैं, छोटा बेटा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।