मेरठ। मेरठ के मोदीपुरम में दौराला के रूहासा गांव में सोमवार को गोतस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके स्वजन और ग्रामीणों ने जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा गया। पथराव कर पुलिस की दो गाड़ियों को तोड़ दिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए गोस्तकर को भीड़ ने छुड़ाकर भगा दिया। भीड़ के हमले से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका दौराला सीएचसी में उपचार कराया गया है।दौराला थाना क्षेत्र में गांव रूहासा निवासी मुव्वसिर पुत्र बुंदू पर गोतस्करी का केस दर्ज है। दौराला के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी गोतस्कर गैंग से मुव्वसिर जुड़ा हुआ है। गोवंश की चोरी और गोकशी में मुव्वसिर आरोपित है। सोमवार को दौराला थाना पुलिस की टीम गोतस्कर मुव्वसिर को पकड़ने उसके गांव रूहासा गई थी। पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर अंदर से गोतस्कर मुव्वसिर को धर दबोचा। मकान के अंदर से पुलिस पकड़कर बाहर ले आई और गाड़ी में बैठाने लगी। तभी मुव्वसिर के परिजन और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।गोतस्कर मुव्वसिर को पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर भगा दिया। पुलिस जब मुव्वसिर को पकड़ने दौड़ी तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा। पथराव किया गया, जिसमें पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी गई। किसी तरह पुलिस अपनी जान बचाकर गांव से बाहर आई। सूचना पर अन्य पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस टीम घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी ले गई और उपचार कराया।