पटरी से उतरी अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन,यात्रियों के बीच अफरातफरी मची
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया. स्टेशन के आउटर पर सुबह 7:45 बजे शहीद एक्सप्रेस (4674) के दो कोच पटरी से उतर गए.आननफानन में आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद अप और डाउन लाइन दोनों ही बाधित हैं. घटना की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि लोगों को शिफ्ट कराके गाड़ी को चलाने की व्यवस्था की जा रही है.
घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप
ट्रेन चारबाग स्टेशन से निकल कुछ ही दूरी पर घटना का शिकार हो गई. हालांकि, ट्रेन की स्पीड 8-10 KM/H थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया. वहीं, पटरी से उतरने की बाद यात्रियों की बीच अफरातफरी मच गई. स्टेशन पर कई यात्री परेशान नजर आए.
लखनऊ का सबसे बिजी स्टेशन चारबाग
लखनऊ का चार बाग स्टेशन सबसे बिजी स्टेशन में से एक है. लखनऊ का प्रमुख स्टेशन होने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा देखा जा रहा है. इस वजह से ट्रेन लगातार लेट हो रही हैं. हादसे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ेगा.
