सहसवान।डी.पी.महाविद्यालय*सहसवान टीम ने रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय स्तरीय एस.एम. कॉलेज चंदौसी में आयोजित अंतरमहाविद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया | प्रतिभागिता करने पहुंची डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान की टीम के , टीम मैनेजर डॉ मुकेश राघव, वैभव तोमर, भूपेन्द्र गुप्ता व ज्ञानेंद्र कश्यप के योगदान को नमन। साथ छात्र निखिल, अरबाज खान, फैजान,मौहम्मद जैद, फारुख, लालता प्रसाद, अंकित,इमरत ,शाहनेआलम, फारिस खान, मनोज कुमार, रहीस अहमद,नूर मियां चंदौसी पहुंचे साथ ही विनर घोषित किये जाने के साथ अगला कदम बढ़ाया है । टीम एवं खेल नियोजन में पूरे डी पी महाविद्यालय सहसवान के महाविद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा । छात्रों की अपरिमित मेहनत का प्रतिफल है।कि यह मैच में विनर घोषित होने के बाद अगला मैच 22 दिसम्बर (बुधवार) को अपराह्न 12:30 प्रस्तावित है | एस. एम .कालेज चंदौसी के क्रीड़ा अधिकारी व आयोजक अरविंद बहादुर ने बताया कि अगला मैच भी हनुमान स्टेडियम बदायूं रोड में ही होगा। छात्रों के उत्साहवर्धन को कर्मशीलता की ओर बढ़ाते हुए प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी, प्रवक्ता कु रितु सिंह,सना साजिद, दिव्यांश सक्सेना, नितिन माहेश्वरी, डॉ नीलोफर, कविता यादव, सत्यपाल यादव ,निक्की माहेश्वरी ने शुभकामनाएं अर्पित कीं है।