बदायूं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार देर शाम कुंवरगांव पुलिस आंवला बदायूं मार्ग पर गांव दुगरैया पर एक ट्यूबेल के पास चैकिंग कर रही थी जहां पुलिस ने अशोक पुत्र मुदरपाल निवासी कैलियाई थाना दातागंज अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था जहां उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। जहां पुलिस ने अशोक पुत्र मुदरपाल को पकड़ लिया जिसके पास से 6 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ हैं।रात में ही पुलिस ने अशोक को थाने के लॉकअप में बंद कर दिया।रात में ही मुदरपाल को छुड़ाने के लिए 30 हजार रुपए में बात चलती रही लेकिन उससे पहले थाना प्रभारी मामले को उच्च अधिकारियों को बता चुके थे मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के कारण बात नहीं बन सकी जहां रविवार को पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के तहत युवक को जेल भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस मुखिबर की सूचना पर दूसरे थाना भमोरा क्षेत्र के बल्लिया और देवचरा के बीच से युवक को पकड़ कर लाई है। युवक लखनऊ में रहकर रोलर चलाने का कार्य करता है।