बिल्सी। आज मंगलवार को डीएम दीपा रंजन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के प्रभारी ईओ जयप्रकाश यादव ने नगर के कछला रोड पर पानी के टंकी के नीचे बनी अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने यहां पशुओं की देखभाल करने वाले नौकर से गोशाला में लाहौरी नमक, गुड़, हरा चारा, दाना व भूसे के रख रखाव की जानकारी ली। पशुओं के रहने वाले प्लेटफार्म के चारो ओर इस सर्दी के मौसम में किसी भी स्थान पर पानी न भरने पाए। ताकि कोई भी पशु को ठंड न लगने पाएं। उनके साथ पशु चिकित्सक प्रिंयका माहेश्वरी ने सभी 36 गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही उनको मुहंपका और खुरपका की वैक्सीन भी लगाई। ताकि कोई भी पश इन रोगों का शिकार न होने पाए। इस मौके पर पालिका कर्मी युधिष्ठर सिंह, मोहित मौर्य आदि भी मौजूद रहे।