बिल्सी। डीएम दीपा रंजन के निर्देश पर पिछली 17 नवम्बर की शाम जिले में एक अभियान चलाकर पोषाहार माफिया की संलिप्तता की जांच कराने के लिए तहसील मुख्यालयों पर स्थित गोदामों का निरीक्षण कराकर सील कराया था। जिसके बाद माफियों में खासा हड़कंप मच गया था। गोदामों पर सड़ रहे पोषाहार को बचाने के लिए डीएम ने डीएसटीओ प्रदीप कुमार त्यागी, डीपीओ आदीश कुमार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम यहां पंहुची। टीम ने आज मंगलवार को नगर के सिरासौल रोड पर बाबा स्कूल के निकट स्थित सील गोदाम को खुलवा कर इसमें रखे पौषाहार अन्य वस्तुओं की मौके पर स्टाक रजिस्टरों से भौतिक सत्यापन कराकर जांच शुरु कर दी है। बताते है कि एसडीएम बिल्सी वीके मिश्रा ने इस गोदाम को सील किया था।