आगरा। देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी चीफ ऑफ डिफेंस विपिन रावत व आगरा के विंग कमान्डर पृथ्वी सिंह चौहान सहित 11 सैन्य अफसरों के बुधवार को हेलीकोप्टर हादसे में शहीद होने के करण उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। आगरा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने जानकारी दी कि आज आगरा कालेज में सामाजिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना था। जिसमें भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे। लेकिन बुधवार को हासदे में 11 सैन्य अधिकारियों के शहीद होने के कारण भाजपा के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। एयरपोर्ट व कार्यालय पर केशव प्रसाद मौर्य ने अपना स्वागत भी नहीं करवाया। वह सीधे विंग कमान्डर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सान्तवना दी और वापस चले गए।