बदायूं।मदर एथीना स्कूल में में प्रशासन द्वारा निर्देशित ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति अपनी जानकारी साझा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जन हानि के प्रति अपनी जागरूकता के साथ-साथ सतर्कता का भी परिचय दिया। विद्यार्थियों ने अपने अभिभाषण के दौरान यह भी बताया कि वर्तमान में वाहनों के अंधा-धुंध प्रयोग एवं नियमों की अवहेलना तथा जीवन में व्यस्तता तथा समय के अभाव के कारण होने वाली शीघ्रता ही ऐसी दुर्घटनाओं तथा जीवन को संकट में डालने वाली परिस्थितियों उत्पन्न करती है। अतएव हमें स्वयं इन बातों का ध्यान रखते हुए दूसरों को भी इस दिशा में जागरूक करना होगा। इस भाषण प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक श्रीमान विशाल गुप्ता के निर्देशन में किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि सड़क पर चलते समय हम पर केवल अपने ही जीवन की सुरक्षा का भार नहीं होता वरन् एक पूरे परिवार के दायित्व तथा हमारी किसी लापरवाही के कारण किसी दूसरे के पूरे परिवार की खुशियों और सुंदर भविष्य के लिए विपरीत परिस्थितियों उत्पन्न न करने की जिम्मेदारी भी होती है। अतः हमें इस बात का अहसास होना भी परम आवश्यक है तभी हम सड़क पर चलते हुए नियमों के अनुपालन के महत्व को समझ सकने में समर्थ होंगें।