उझानी।आर्मी के हैलीकॉप्टर क्रैस में हादसे का शिकार हुए वीर सपूतों को नगर में स्थित डिग्री कॉलेज में मौन रखकर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।गुरुवार को तमिलनाडु के कन्नूर में आर्मी के हैलीकॉप्टर क्रैस में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुरिमा रावत समेत आर्मी के हैलीकॉप्टर क्रैस हादसे के शिकार हुए 14 वीर सपूतो को नगर के एपीएम डिग्री कॉलेज परिसर में एक शोक सभा आयोजित की गई।प्रवंध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान ने कहा कि हैलीकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत 14 वीर सपूतो का हादसे में शहीद होने से देश को बड़ा झटका लगा है।प्राचार्च डॉ० प्रशांत वशिष्ठ ने हैलीकॉप्टर क्रैश में हादसे का शिकार हुए सभी वीर सपूतों को दुःख जताते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की।श्री वशिष्ठ ने बताया कि हादसे का शिकार हुए विंग कमान्डर पृथ्वी सिंह चौहान एपीएम डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता जितेंद्र सिंह राणा के साले थे।यहां बताते चलें विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान मूल रूप से सदन नगर दयालबाग आगरा के रहने वाले थे वह चार बहनों में सबसे छोटे भाई थे।इनकी चौथे नंबर की बहन नीता राणा थाना उझानी के ग्राम बिहार हरचंद में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं।कॉलेज परिसर में शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत वीर सपूतो को भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गई।