बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटाजवी में बीती सोमवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। जिसमें पीड़ित के भाई ने दो लोगों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं घायल का इलाज कराने के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस घटना के बाद जांच करने में जुट गई है। कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि गांव बेहटा जवी में बीती रात गांव निवासी उमेश चौहान पुत्र प्रेमपाल सिंह अपने घर के पास खड़ा था। तभी गांव निवासी रामजीमल पुत्र महीपाल और सतेती निवासी संतोष कुमार पुत्र रघुवीर सिंह ने उसे पुरानी रंजिश के चलते घेर लिया। जिसके बाद संतोष कुमार ने तंमचा निकाल कर उमेश के ऊपर फायर दिया। जिसकी गोली उमेश के हाथ में लगी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। गोली चलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। तभी उसके चचेरे भाई इंद्रपाल सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके थोड़ी देर बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पंहुच गई। पुलिस सबसे पहले घायल उमेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने इंद्रपाल सिंह की तहरीर पर गांव निवासी रामजीमल और संतोष कुमार के लिए जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।