बिल्सी। आज बुधवार को नगर के एसपीजेएम स्कूल में खालसा स्किल्ड एंड प्लेसमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारातहसील के व्यापारियों को फोस टैक के तहत दुकानों की साफ-सफाई रखने फूड सामानों के दुकान परिसर सुरक्षित रख रखावखाद्य तेलों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारीधनंजय कुमार शुक्ला ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि फसाई के तहत फोसटैक का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्रअवश्य हासिल करें। जास्त कर लें । उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानवस्तुओं का निर्माण कर सके। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी यतीस कुमार एवं कंपनी की ओर से सुनील दत्त शर्मा,बलविन्दर सिंह, प्रदीप सिंह, रितिक खेरा, चाँद सेठ एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष चन्दसैन माहेश्वरी, चेतन तोष्नीवाल, दीपकमाहेश्वरी, धनेंद्र माहेश्वरी, पवन वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय, बनारसी बाबू, प्रशान्त वार्ष्णेय, शरद कुमार जैन आदि मौजूद रहे।